RSMSSB Hostel Superintendent Recruitment 2024 Notification Out for 447 Posts, Apply Online

RSMSSB Hostel Superintendent Recruitment 2024 Notification Out for 447 Posts, Apply Online


RSMSSB Hostel Superintendent Recruitment 2024: The Rajasthan Staff Selection Board (RSMSSB) has released the latest notification for the recruitment of 447 Hostel Superintendents in the Government of Rajasthan. The RSMSSB Hostel Superintendent Recruitment 2024 Notification has been released on 13 February 2024. The eligible candidates can apply online from the website sso.rajasthan.gov.in.

RSMSSB Hostel Superintendent Recruitment 2024 Overview

Recruitment OrganizationRajasthan Staff Selection Board (RSMSSB)
Post NameHostel Superintendent
Advt No.04/2024
Vacancies447
Job LocationRajasthan
CategoryRSMSSB Hostel Superintendent Recruitment 2024
Official Websitersmssb. rajasthan. gov. in

अभ्यर्थियों हेतु विशेष निर्देश :-

(1) राज्य सरकार के आदेश पत्रांक:- पं. 7(3) कार्मिक/क-2/2021 जयपुर, दिनांक 23.05.2022 की पालना में समान पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तर) - 2022 की पात्रता परीक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित करवाई जाकर अभ्यर्थियों के स्कोर कार्ड दिनांक 28. 04.2023 को जारी किये गये हैं।

समान पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तर)-2022 पात्रता परीक्षा में सम्मिलित वे अभ्यर्थी जो छात्रावास अधीक्षक के पदों की योग्यता रखते हैं, ऑनलाईन आवेदन भर सकते है। इन आवेदन' भरने वाले अभ्यर्थियों में से समान पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तर)-2022 में अर्जित स्कोर के अनुसार विज्ञापित पदों के 15 गुणा न्यूनतम कट ऑफ मार्क्स प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी छात्रावास अधीक्षक के पदों की परीक्षा में शामिल होने के लिए पात्र होंगे। कार्मिक विभाग की अधिसूचना दिनांक 23.05. 2022 एवं पत्र दिनांक 09.05.2023 के कम में न्यूनतम अंक अवधारित करते समय, भर्ती एजेंसी यह विचार करेगी कि समान पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तर) में उल्लिखित पद पर विज्ञापित रिक्तियों की कुल संख्या के पंद्रह गुना अभ्यर्थी, इस प्रकार विज्ञापित रिक्तियों के लिए आवेदन करने के पात्र होगें किन्तु, उक्त श्रृंखला में उन समस्त अभ्यर्थी को जो वही अंक अर्जित करते है जो भर्ती एजेंसी द्वारा किसी निम्नतर श्रृंखला के लिए नियत किये जायें, समान पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तर) में उल्लिखित पदों पर चयन के लिए संचालित लिखित परीक्षा में प्रवेश दिया जायेगा।

परन्तु यदि भर्ती एजेंसी की यह राय हो कि, समान पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तर) में उल्लिखित पद पर भर्ती के लिए संचालित लिखित परीक्षा में उपस्थित होने के साधारण मानक के आधार पर आरक्षित प्रवर्ग वाले अभ्यर्थियों की पर्याप्त संख्या उपलब्ध नहीं है तो, भर्ती एजेंसी द्वारा ऐसे आरक्षित प्रवर्ग वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश देने के लिए शिथिल मानक लागू किया जा सकेगा ताकि उस प्रवर्ग में के अभ्यर्थियों की पर्याप्त संख्या लिखित परीक्षा में उपस्थित होने के लिए उपलब्ध हो। इस प्रयोजन के लिए, रिक्तियों की कुल अनुमानित संख्या के पंद्रह गुना की विचार की संख्या सीमा शिथिल मानी जायेगी। तथापि, लिखित परीक्षा में उपस्थित होने के लिए, इस प्रकार अतिरिक्त रूप से अर्हित अभ्यर्थी, केवल उनके प्रवर्गों के लिए आरक्षित पदों पर चयन के लिए पात्र होंगे।

Online Application Form में समस्त वांछित सूचना अवश्य अंकित करे। ऑनलाईन आवेदन भरने से पूर्व बोर्ड की वेबसाईट पर उपलब्ध इस विज्ञप्ति को ध्यानपूर्वक पढ लें तथा इसमें दिये गए निर्देशों को ध्यान में रखते हुए आवेदन भरें। कोई सूचना गलत या अपूर्ण भरने पर आवेदक का आवेदन पत्र रद्द कर उसे परीक्षा में प्रवेश नहीं दिया जायेगा, जिसकी जिम्मेदारी स्वयं आवेदक की होगी तथा गलत सूचना या अपूर्ण आवेदन के सुधार हेतु पत्र व्यवहार स्वीकार नही किया जाएगा।

1. ऑनलाईन आवेदन की प्रक्रियाः- बोर्ड द्वारा आवेदन Online Application Form लिये जाएंगे जिन्हे राज्य के निर्धारित ई-मित्र कियोस्क / जन सुविधा केन्द्र के माध्यम से भरा जा सकता है। ऑनलाईन आवेदन-पत्र भरने से पूर्व सर्वप्रथम अभ्यर्थी विस्तृत विज्ञापन का अध्ययन आवश्यक रूप से कर लेंवे। 
ऑनलाईन ऑनलाईन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को बोर्ड के ऑनलाईन पोर्टल http://rsmssb.rajasthan.gov.in अथवा http://rssb.rajasthan.gov.in पर Recruitment Advertisement पर उपलब्ध Apply online link को Click कर अथवा एस.एस.ओ पोर्टल http://sso.rajasthan.gov.in से Login करने के उपरांत Citizen Apps (G2C) में उपलब्ध Recruitment Portal का चयन करना होगा। इसके बाद अभ्यर्थी Apply Now पर क्लिक करेगा। यदि अभ्यर्थी द्वारा OTR (One Time Registration) का एकबारीय पंजीयन शुल्क जमा नहीं किया गया है तो अभ्यर्थी को सर्वप्रथम OTR (One Time Registration) टैब पर अपनी श्रेणी (Unreserved (UR) अथवा Reserved (EWS/OBC-NC/MBC-NC/SC/ST/SAH)) श्रेणी, दिव्यांगता की स्थिति व गृह राज्य का विवरण दर्ज करके शुल्क का भुगतान करना होगा। ऑनलाईन आवेदन में अभ्यर्थी को OTR (One Time Registration) के समय भरी गई श्रेणी, दिव्यांगता की स्थिति व गृह राज्य के अनुरूप ही Options भरने हेतु मिलेंगें।

Important Dates
Apply start20 February 2024
Apply Last Date20 March 2024
Exam DateNotify Later
Application Fees
CategoryFees
Gen/ OBC / EBC (CL)Rs. 600/-
SC/ ST/ OBC/ EBC (NCL)/ PWDRs. 400/-
Mode of PaymentOnline

एकबारीय पंजीयन शुल्कः- कार्मिक विभाग के परिपत्र दिनांक 19.04.2023 के द्वारा अभ्यर्थियों को अपनी SSO ID द्वारा लॉगिन करने के बाद एकबारीय पंजीयन प्रणाली (One Time Registration) ऑप्शन पर जाकर निम्नानुसार निर्धारित पंजीयन शुल्क राज्य के निर्धारित ई-मित्र कियोस्क या जन सुविधा केन्द्र (C.S.C.) के माध्यम से चयन बोर्ड को ऑनलाईन जमा करावें।
(क) सामान्य वर्ग व कीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु - रूपये 600/-
(ख) राजस्थान के नॉन कीमलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के आवेदक हेतु - रूपये 400/-
(ग) समस्त दिव्यांगजन आवेदक हेतु-रूपये 400/-

वेतनमानः- राज्य सरकार द्वारा देय सातवें वेतन आयोग के अनुसार छात्रावास अधीक्षक ग्रेड-II का वेतनमान पे मैट्रिक्स लेवल-05 निर्धारित है। परिवीक्षा काल में मासिक नियत पारिश्रामिक राज्य सरकार के आदेशानुसार देय होगा।

अन्य शर्ते :-

(1.) सीधी भर्ती द्वारा सेवा में नियुक्त परिवीक्षाधीन प्रशिक्षु (Trainee) को परिवीक्षा की अवधि के दौरान मासिक नियत पारिश्रमिक ऐसी दरों पर संदत्त किया जायेगा जो सरकार द्वारा समय-समय पर नियत की जावे।
(2.) सीधी भर्ती द्वारा सेवा में नियुक्त सभी व्यक्तियों की नियुक्ति दो वर्ष की परिवीक्षा अवधि के लिये की जायेगी। इस अवधि के दौरान पद की वेतन श्रृंखला न देकर राज्य सरकार द्वारा निर्धारित दरों पर नियत पारिश्रमिक (Fixed Remuneration) देय होगा एवं इसके अतिरिक्त अन्य कोई भत्ते यथा मकान किराया भत्ता, मंहगाई भत्ता, शहरी क्षतिपूर्ति भत्ता, विशेष वेतन आदि देय नही होगें। परिवीक्षा अवधि में अन्य सुविधाएं एवं अवकाश आदि राजस्थान सेवा नियमों में निहित संशोधित प्रावधानों के अनुसार देय होगा। परिवीक्षा अवधि की समाप्ति पर पद की वेतन श्रृखंला का न्यूनतम एवं अन्य भत्ते नियमानुसार देय होगें व स्थाईकरण का पात्र होगा।

Vacancy Details and Qualification

Age Limit: The age limit for RSMSSB Hostel Superintendent Recruitment 2024 is 18-40 years. The crucial date for the calculation of the age limit is 1.1.2025. The age relaxation will be given as per the rules.

Post NameVacancyQualification
Hostel Superintendent11212th Pass + Computer Course
Hostel Superintendent Grade-II335Graduate

पात्रता एवं शैक्षणिक योग्यताः-

(1) भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से किसी विषय में स्नातक।
(ii) देवनागरी लिपी में लिखी हिन्दी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान।

5. आयुः- विभागीय नियमों में उल्लेखित आवेदन करने की अंतिम तिथि के पश्चात् आने वाली आगामी जनवरी की प्रथम दिनांक से आयु की गणना के प्रावधान अनुसार आवेदक दिनांक 01.01.2025 को 21 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुका हो तथा 40 वर्ष का नहीं हुआ हो। "जिस भर्ती वर्ष विशेष में सीधी भर्ती के पदों के लिये भर्ती नहीं हुई हो और यदि कोई आवेदक उस वर्ष की भर्ती में आयु की दृष्टि से पात्र था तो उसे आयु की दृष्टि से पात्र माना जावेगा, किन्तु यह छूट 3 वर्ष से अधिक नही दी जावेगी।"

12. परीक्षा आयोजन :- छात्रावास अधीक्षक ग्रेड-II के पदों पर भर्ती बोर्ड द्वारा कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) / टेबलेट आधारित परीक्षा (TBT) / ऑफलाईन (ओ.एम.आर.) आधारित परीक्षा आयोजित करवाई जानी प्रस्तावित है। परीक्षा के संबंध में विस्तृत सूचना बोर्ड की वेबसाईट एवं प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अलग से दे दी जायेगी। बोर्ड के पास परीक्षा की दिनांक एवं स्थान में परिवर्तन करने का अधिकार सुरक्षित है।

How to Apply for RSMSSB Hostel Superintendent Recruitment 2024

Follow these steps to apply for RSMSSB Hostel Superintendent Recruitment 2024

  • Step-1: Check your qualification from the RSMSSB Hostel Superintendent Recruitment 2024 Notification PDF given below
  • Step-2: Click on the “Apply Online” link given below or visit the website sso.rajasthan.gov.in
  • Step-3: Fill out the online application form
  • Step-4: Upload the required documents
  • Step-5: Pay the required Application Fees
  • Step-6: Print the Application Form

Important Links

WhatsApp ChannelJoin Now
Telegram ChannelJoin Now
RSMSSB Hostel Superintendent Recruitment 2024 Notification (Graduate)Notification
RSMSSB Hostel Superintendent Recruitment 2024 Notification (12th Pass)Notification
RSMSSB Hostel Superintendent Recruitment 2024 Apply Online (From 20.2.2024)Apply Online
RSMSSB Official WebsiteRSMSSB
Other Govt JobsHome Page

FAQs

How to apply for RSMSSB Hostel Superintendent Recruitment 2024?

Apply Online from the website sso.rajasthan.gov.in

What is the last date to apply for RSMSSB Hostel Superintendent Recruitment 2024?

20 March 2024


निष्कर्ष

उम्मीद करता हु की मेरे द्वारा दिया गया जानकारी आपको पसंद आया होगा तो इसे अन्य और भी लाभार्थी के साथ जरुर शेयर करें तथा इस पोस्ट से जुडी अपनी प्रतिक्रिया निचे कॉमेंट्स में जरुर बताये।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से अवश्य जुड़े यहाँ पर आपको सरकारी कर्मचारियों व सरकारी योजना तथा अन्य सारी जानकारी का अपडेट मिलता रहता हैं। यहाँ तक पढ़ने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद



Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.