SIPF App Login Process in Hindi

दोस्तों, टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में दिन-प्रतिदिन नए-नए इनोवेशन हो रहे हैं। साथ ही सभी विभाग भी डिजिटल की ओर बढ़ रहे हैं। इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए SIPF विभाग ने एक ऐप भी लॉन्च किया है।

SIPF App Details

राजस्थान में राज्य बीमा एवं भविष्य निधि विभाग की स्थापना एक कल्याणकारी उपाय के रूप में की गई थी, जिसका उद्देश्य सभी सरकारी कर्मचारियों को व्यापक आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना था। इसकी शुरुआत 1943 में मात्र 8000 कर्मचारियों के साथ हुई थी और तब से इसमें उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। जुलाई 2023 तक, लगभग 7.72 लाख एसआई पॉलिसी धारक, 2.42 लाख GPF खाताधारक और 5.48 लाख GPF-2004 खाताधारक इन योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं।

SIPF App Login kaise karen

  • ऐप इंस्टॉल होने के बाद आप इसे ओपन करेंगे SIPF ऐप में लॉगइन करने के लिए जैसे ही आप ऐप ओपन करेंगे आपके सामने इस प्रकार की लॉगिन स्क्रीन प्रदर्शित होगी।
SIPF App Login Process
  • यहाँ सबसे पहले “SSO ID”, “पासवर्ड” और “लॉगिन” टैब पर क्लिक करें। जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने इस प्रकार की स्क्रीन प्रदर्शित होगी।
SIPF App Login Process
  • अगर आप यहाँ देख रहे हैं तो आपको OTP डालना है। फिर आप यहाँ OTP डालेंगे। इसके बाद आप अगली स्क्रीन पर चले जाएँगे। यहाँ आप MPIN सेट करेंगे
SIPF App Login Process
  • यहाँ आप MPIN डालेंगे। Confirm MPIN में आप एक बार फिर MPIN डालेंगे। अब ऐप लॉग आउट हो जाएगा।
  • MPIN सेट करने के बाद आपको वापस ऐप में लॉग इन करना होगा। अब ऐप आपके लिए तैयार है।

SIPF डिपार्ट्मेन्ट के द्वारा लाँच ऐप जिसका लिंक है – https://play.google.com/store/search?q=sipf&c=apps

Sharing Is Caring:

Rj Gurjar

govtdisha.com portal provides Rajasthan Government Orders and Circulars,Helpful for Ministrial Staff,Details information about Rajasthan, biggest Indian State for Exam, GK, General Knowledge.

2 thoughts on “SIPF App Login Process in Hindi”

Leave a Comment